चंदौली। आरक्षण के मुद्दे को लेकर सपा, बसपा समेत प्रमुख विपक्षी दलों का भारत बंद का आह्वान बुधवार को बेअसर रहा। इस दौरान दुकानें व बाजार खुले रहे। विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। वहीं पत्रक सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया। भारत बंद को देखते हुए प्रशासन अलर्ट रहा।
जिले में विपक्षी दलों के ‘भारत बंद’ के आह्वाहन को देखते हुए जिला प्रशासन सहित रेलवे प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जनपद के पं दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) सहित सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया व सदर के मुख्य जगहों पर बड़ी संख्या में पीएसी के साथ ही पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है। सादे वेश में भी पुलिस के जवान आन्दोलनकरियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ व जीआरपी के जवानों को तैनात किया है।
संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के विरोध में देशव्यापी बंद की घोषणा की है, जिसमें अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षण श्रेणियों के भीतर उप-वर्गीकरण की अनुमति दी गई है। इसके बाद “नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइ जेशन्स”( एनएसीडीएओआर) ने मांगों की एक सूची जारी की है। जिसमें अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए न्याय और समानता की मांग शामिल हैं। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति समेत अन्य विपक्षी दलों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसमें बसपा, आरजेडी, सपा,चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी समेत कई छोटे दल भी शामिल हैं।