fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बाबा डांगरिया सरकार आश्रम के महंत बने भैरव गिरि, लंबे समय से चल रहे विवाद का हुआ समाधान

चंदौली। सकलडीहा रेलवे स्टेशन स्थित बाबा डांगरिया सरकार आश्रम में महंत पद को लेकर लंबे समय से चले आ रहे विवाद का समाधान हो गया है। पुराने महंत मंसा गिरि और नारायण गिरि को हटाकर भैरव गिरि को नया महंत नियुक्त किया गया है।

 

यह निर्णय कपिलधारा वाराणसी से आए पंचानंद अखाड़े के महंत श्रीमन दिवाकर पुरी, कैलाशपुरी और तपोनिधि श्री आनंद अखाड़ा पंचायती राज के प्रतिनिधियों ने पंच परमेश्वर के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया। नए महंत की नियुक्ति के दौरान प्रशासन द्वारा आवश्यक लिखित कार्रवाई भी पूरी की गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान चतुर्भुजपुर अरविंद यादव, गणेशानंद सरस्वती, मंगलागिरि, खानापत्ती महंत कैलाशपुरी सहित कई गणमान्य भक्तगण उपस्थित रहे। थाना प्रभारी देव चौबे ने इस नियुक्ति की पुष्टि करते हुए बताया कि मठ से जुड़े साधु-संतों ने सर्वसम्मति से भैरव गिरि को नया महंत चुना है

 

Back to top button