चंदौली। पाकिस्तानी विदेश मंत्री (Pakistan’s foreign minister) बिलावल भुट्टो के भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान से नाराज भाजपाई (BJP leaders) सड़क पर उतर आए। जगह-जगह बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका गया। भाजपाजनों ने बयान की कड़े शब्दों में निंदा भी की। मुगलसराय में विधायक रमेश जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाक के विदेश मंत्री का पुतला फूंका वहीं मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और पुतला दहन किया। पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने अपने बयान में देश के प्रधानमंत्री को कसाई कह दिया, जिसकी खूब आलोचना हो रही है।