fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : 19 साल की कच्ची उम्र में बन गया गैंगस्टर, 25 हजार का इनामी

चंदौली, पलिस, गैंगस्टर, इनामी अपराधी
  • बलुआ थाने की पुलिस ने घेरेबंदी कर शातिर चोर को पकड़ा अंकित यादव पर पुलिस ने घोषित किया था 25 हजार इनाम आपराधिक मामलों में पुलिस काफी दिनों से कर रही थी तलाश
  • बलुआ थाने की पुलिस ने घेरेबंदी कर शातिर चोर को पकड़ा
  • अंकित यादव पर पुलिस ने घोषित किया था 25 हजार इनाम
  • आपराधिक मामलों में पुलिस काफी दिनों से कर रही थी तलाश

 

चंदौली। पुलिस ने मोहरगंज बाजार के समीप से 25 हजार के इनामी शातिर चोर को गिऱफ्तार कर लिया। शातिर चोर अंकित यादव महज 19 साल की उम्र में ही इनामी व गैंगस्टर बन गया। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी।

 

चोरी की विभिन्न घटनाओं में संलिप्त रहे शातिर चोर की पुलिस तलाश कर रही थी। बलुआ और धानापुर पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर शातिर चोर व गैंगस्टर हिंगुतरगढ़ निवासी अंकित यादव को मोहरगंज बाजार के समीप से पकड़ लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के बाद चालान कर दिया गया। उसके खिलाफ गैंगस्टर समेत अन्य मामले दर्ज थे। पुलिस टीम में बलुआ एसओ शैलेश कुमार मिश्रा और धानापुर एसओ प्रशांत कुमार सिंह टीम के साथ शामिल रहे।

Back to top button