
चंदौली। नौगढ़ के जयमोहनी पोस्ता गांव स्थित बंधी के पास मधुपुर मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल को जिला संयुक्त अस्पताल चकिया में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नौगढ़ के दानोगड़ा निवासी सुरेश पुत्र सुक्खू (35), नन्दलाल पुत्र रामजनम (25) और एक रिश्तेदार एक ही बाइक पर सवार होकर सोमवार को देर शाम करीब सात बजे मधुपुर के दानोंगड़ा जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक जयमोहनी पोस्ता गांव के समीप बंधी के पास पहुंची, तभी सामने से वनतुलसी लादकर आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में जहां एक ओर पिकअप पलट गई। वहीं दूसरी ओर तीनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। हादसा देख चालक पलटी हुई पिकअप मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, तब तक दानोगड़ा के सुरेश और रिश्तेदार की मौत हो गई। पुलिस ने घायल को नौगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। हालांकि हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए।