चंदौली। छेड़खानी जैसी घटनाओं को रोकने और शोहदों पर नकेल कसने को चंदौली पुलिस मिशन शक्ति अभियान चला रही है। सकलडीहा पुलिस की हीलाहवाली एसपी की मंशा पर पानी फेरती नजर आ रही है। मनबढ़ युवक ने बुधवार को सकलडीहा डिग्री कालेज में पढ़ने वाली बीए की छात्रा के साथ सरेराह छेड़खानी की। युवक ने कालेज में घुसकर भी छात्रा को परेशाना किया। विरोध करने पर शिक्षकों के साथ हाथापाई भी की। पीड़िता के पिता ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी। एसएसआई ने जांच की बात कहकर पिता को वापस लौटा दिया पुलिस घटना को मारपीट का रूप देने में जुटी है।
थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गोहदा निवासी युवती सकलडीहा डिग्री कालेज में बीए की छात्रा है। पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में पिता ने आरोप लगाया है कि गांव का ही युवक बुधवार को कालेज में घुस गया और वहां पढ़ाई कर रही पुत्री की कलाई पकड़ने के साथ दुपट्टा खींचने लगा। विरोध करने पर गाली-गलौच की। यही नहीं जब पुत्री कालेज से घर लौटने लगी तब भी रास्ते में उसे रोककर छेड़खानी करने लगा। घर पर बताने या शिकायत करने पर फोटो वायरल करने और जान से मारने की धमकी भी दी। युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को यह बात बताई। पिता ने गुरुवार को कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। वहां मौजूद एसएसआई ने प्रार्थना पत्र लेते हुए कहा कि अभी कोतवाल साहब छुट्टी पर हैं उनके आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। तब तक मामले की जांच कराई जाएगी। पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। कालेज प्रबंधन ने भी युवक के अनाधिकृत रूप से कालेज में घुसने की पुलिस से शिकायत की है।
एक युवक अनाधिकृत रूप से कालेज में घुस आया और शिक्षकों से विवाद किया। घटना की लिखित सूचना पुलिस को दे दी गई है। डा. प्रदीप पांडेय प्राचार्य सकलडीहा डिग्री कालेज