
चंदौली। जिले में कई मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां पहुंचने के लिए मतदाताओं को तमाम तरह की फहीजत झेलनी पड़ी। कुछ ऐसा ही नजारा नौगढ़ में देखने को मिला। बाघी के कोठी घाट, नया घाट व खजुरो के ग्रामीणों को नाव पर सवार होकर नौगढ़ स्थित कंपोजिट विद्यालय वोट देने के लिए जाना पड़ा। इससे मतदाताओं में आक्रोश दिखा।
500 की आबादी वाले पूरबा में 217 मतदाता है। इसमें 124 पुरूष व 93 महिलाएं शामिल हैं। इन मतदाताओं के लिए नौगढ़क स्थित कंपोजिट विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया था। गांव से नौगढ़ के रास्ते में बांध का पानी भरा रहता है। ऐसे में ग्रामीणों को कही भी आने-जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है। मतदान के दौरान भी कुछ ऐसी ही स्थिति रही। दर्जनों की संख्या में पुरूष व महिला मतदाता नाव पर सवार होकर वोट देने पहुंचे। उनका कहना रहा कि हर बार चुनाव में प्रत्याशी वादा करते हैं कि सरकार बनने के बाद पीपा पुल बनवाया जाएगा, लेकिन आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। इसकी वजह से परेशानी झेलनी पड़ रही है।