चंदौली। सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल चालक की ओर से रैश ड्राइविंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसके बाद परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश गौतम की ओर से स्कूल प्रबंधक को नोटिस जारी कर दी गई है। इससे स्कूल प्रबंधन में खलबली मची है।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में जैपुरिया स्कूल का वाहन चालक काफी तेज गति से जा रहा है। अपने स्कूल के वाहनों के साथ ही अन्य वाहनों को ओवरटेक करते हुए काफी तेजी से आगे जाता हुआ दिख रहा है। सहायक संभागीय परिवहन विभाग ने इसको गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी की है। बस चालक को लाइसेंस के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
दरअसल, हाल के दिनों में जिले में कई स्कूली वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं हुई हैं। इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। जैपुरिया स्कूल के वाहन का वीडियो वायरल होने के बाद सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने नोटिस जारी की है। चालक को ड्राइविंग लाइसेंस के साथ तलब किया है। यदि चालक दफ्तर में हाजिर नहीं हुआ तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।