fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : लोक अदालत के स्थायी सदस्य के दो पदों पर होगी नियुक्ति, मिलेगा मानदेय और यात्रा भत्ता

चंदौली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त निर्देश व जनपद न्यायाधीश के आदेश के क्रम में जिले में गठित स्थायी लोक अदालत में सदस्य के तौर पर दो पदों पर नियुक्ति की जाएगी। सदस्यों को प्रति बैठक दो हजार रुपये और हर माह 5 हजार रुपये यात्रा भत्ता मिलेगा। इसके लिए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करना होगा।

 

इन पदों पर सार्वजनिक उपयोगिता सेवा में पर्याप्त अनुभव रखने वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। चयनित सदस्य को प्रति बैठक 2000 रुपये मानदेय तथा 5000 रुपये प्रति माह यात्रा भत्ता देय होगा। यह नियुक्त्ति साक्षात्कार के आधार पर अधिकतम 05 वर्ष या 65 वर्ष की उम्र तक जो भी पहले हो, के लिए होगी। स्थायी लोक अदालत में सदस्य के रुप में कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति, दिनाक 8 अगस्त की शाम 4.00 बजे तक नियत प्रारूप पर स्पष्ट शब्दों में भर कर शैक्षिक योग्यता, अन्य कोई विशेष योग्यता/उपलब्धि एवं सार्वजनिक उपयोगिता सेवा मे पर्याप्त अनुभव/कानूनी सेवा संस्थान प्रामाण पत्रों की छायाप्रति, मय नवीन फोटो पासपोर्ट साईज सहित कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चन्दौली में प्रस्तुत कर सकते है। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के जरिये किया जाएगा। साक्षात्कार तिथि की बाद में दी जाएगी। नियत तिथि के उपरान्त प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी व नियत आवेदन प्रारूप हेतु नोटिस बोर्ड अथवा किसी भी कार्य दिवस में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चन्दौली के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Back to top button