तरुण भार्गव
चंदौली। होली पर भी पंचायत सहायकों के बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। इससे नाराज पंचायत सहायकों ने सोमवार को चकिया में जमकर आंदोलन किया। इस दौरान बकाया मानदेय के भुगतान की मांग की। चेताया कि यदि शीघ्र मानदेय नहीं मिला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। अंत में बीडीओ को पत्रक सौंपा।
पंचायत सहायक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि चकिया विकासखंड के अधिकांश पंचायत सहायकों का पिछले कई महीनों से मानदेय नहीं मिला है। इससे भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। इसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों के यहां गुहार लगाई गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। शासन-प्रशासन की ओर से लगातार उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द मानदेय के भुगतान की मांग की। चेताया कि यदि शीघ्र मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर पंचायत संघ के ब्लाक उपाध्यक्ष आलोक प्रताप, यशवंत कुमार, लवकुश, नीलू, पूजा, प्रियंका, श्रवण कुमार, विशाल मौर्या समेत अन्य मौजूद रहे।