- चंदौली के भोगवारे में हुई अजीब घटना, मामला मुगलसराय कोतवाली पहुंचा पुलिस ने युवक को भेजा जिला अस्पताल, कर रही घटना की छानबीन मिर्जापुर के पड़री से भोगवारे गांव में पत्नी की विदाई कराने आया था युवक
- चंदौली के भोगवारा में हुई अजीब घटना, मामला मुगलसराय कोतवाली पहुंचा
- पुलिस ने युवक को भेजा जिला अस्पताल, कर रही घटना की छानबीन
- मिर्जापुर के पड़री से भोगवारा गांव में पत्नी की विदाई कराने आया था युवक
चंदौली। महाराष्ट्र के वाशिम में भैंस ने ढाई तोले का सवा लाख रुपये कीमती मंगलसूत्र निगल लिया था लेकिन चंदौली में पति ही पत्नी का मंगलसूत्र निगल गया। गुरुवार को पत्नी की विदाई न होने से नाराज पति ने यह हरकत की। इसके बाद पानी पी लिया। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो यह सुनकर पुलिसवाले भी भौचक रह गए। बहरहाल पुलिस ने युवक को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं पत्नी की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन में जुट गई है।
मिर्जापुर के पड़री गांव निवासी अनिल कुमार की शादी मुगलसराय कोतवाली के भोगवारा गांव की मंजू से हुई है। मंजू मायके में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई है। अनिल भी शादी में शामिल होने के लिए ससुराल आया था। उसी दौरान किसी बात को लेकर पत्नी से उसका विवाद हो गया। आरोप है कि अनिल ने पत्नी के साथ मारपीट की और पत्नी को अपने साथ घर ले जाने लगा। पत्नी ने अभी जाने से इनकार किया। इससे युवक ने अपना आपा खो दिया और पत्नी के गले में पड़ा मंगलसूत्र नोच लिया और उसे मुंह में डालकर निगल गया। उसके बाद पानी भी पी लिया। यह देख ससुरालवाले हक्का-बक्का रह गए।
मामला मुगलसराय कोतवाली पहुंचा। पुलिस को इस अजीब घटना के बारे में बताया गया तो पुलिसवाले भी भौचक रह गए। पुलिस ने घरवालों से पूछताछ की और युवक को जिला अस्पताल भेज दिया। पत्नी की तहरीर पर आरोपित पति के खिलाफ मुग़लसराय कोतवाली में मारपीट का मुकदमा किया गया है।