fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सैलरी न मिलने से आक्रोशित मीटर रीडर ने उपखंड अधिकारी दफ्तर पर दिया धरना, की नारेबाजी

चंदौली। पिछले चार माह से सैलरी न मिलने से नाराज मीटर रीडर ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान मांग के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। वहीं जल्द से जल्द वेतन व पीएफ, ईएसआई के भुगतान की मांग की। चेताया कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे।

 

चंदासी पॉवर हाउस पर कार्यरत चंदासी और पड़ाव के मीटर रीडर अपनी सैलरी चार महीने से सैलरी नहीं मिल रही है। इसको लेकर मीटर रीडरों में आक्रोश गहराता जा रहा है। मीटर रीडरों ने कार्यालय परिसर में धरना दिया। कहा कि सैलरी न मिलने से भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। कई महीने से उनको टरकाया जा रहा है। इस महीने भी यह कहकर कि सैलरी आएगी और आठ तारीख तक काम कराया गया। अब सुपरवाइजर और सर्किल इंचार्ज कह रहे हैं कि जिस कंपनी से अनुबंध के तहत मीटर रीडर काम करते थे, वह कंपनी चली गई। इस वजह से अब सैलरी नहीं मिलेगी। धरना में पुष्पेंद्र मिश्रा बब्लू, अरविन्द, गोलू, दीपक, प्रदीप चौधरी, धनंजय सिंह, संदीप कुमार, बिकेश, अभय, तबरेज, जमशेद, संतोष पटेल, विकास सिंह, दिनेश यादव, विनोद पाल, सौरभ आदि रहे।

Back to top button