चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर गांव में पिता की डांट से नाराज 19 वर्षीय बेटे ने कुएं में छलांग लगा दी। परिजन उसे निकालकर अस्पताल ले गए। हालांकि, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के अनुसार गांव निवासी बब्बू का पुत्र गणेश (19 वर्ष) गांव स्थित कुएं पर बैठा था। पिता ने किसी बात को लेकर उसे जमकर डांट दिया। इससे नाराज होकर उसने कुएं में छलांग लगा दी। मौके पर ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। लोगों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।