चंदौली। कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कालेज में रेजिडेंट डाक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को लेकर चंदौली के शिक्षकों में रोष है। चकिया बीआरसी पर शिक्षक ब्लाक अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व इकट्ठा हुए। घटना के विरोध में शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकाला। वहीं मृत डाक्टर को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की।
अजय गुप्ता ने कहा कि कोलकाता की घटना जघन्य है। इसके लिए जो भी जिम्मेदार है, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। इस दौरान शिक्षिका रजनी जायसवाल, पूनम यादव, मोनिका शर्मा,नीतू सिंह, पूनम कुमारी, सुशीला मौर्या, संगीता गुप्ता, पुरेन्द्र कटियार, सुभाषी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों पर एक एक सुरक्षा गार्ड की नितांत आवश्यकता है। इस मौके पर बाबूलाल, वेदप्रकाश सिंह, अनिल यादव, अजित पटेल, कृष्णकांत उपाध्याय, प्रतीक सोलंकी, यश, अजीत उपाध्याय, आशीष यादव, प्रदीप जैसल समेत सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे।