fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : कोलकाता की घटना को लेकर चंदौली के डाक्टरों में आक्रोश, इस दिन कार्य से रहेंगे विरत

चंदौली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज में रेजिटेंड डाक्टर के साथ रेप के बाद निर्मम हत्या की घटना से चंदौली के डाक्टरों में भी आक्रोश है। डा राजीव ने बताया कि आईएमए के डाक्टर्स शनिवार को सुबह 6 बजे से लेकर पूरे दिन कार्य से विरत रहेंगे। इस दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी।

 

डाक्टरों ने कहा कि हम पूरे समाज की सेवा करते हैं। इसमें किसी तरह का भेदभाव नहीं करते, लेकिन एक महिला डाक्टर के साथ इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन घटना की लीपापोती में जुटा रहा। डाक्टरों ने घटना में संलिप्त सभी दोषियों को चिह्नित कर तत्काल गिरफ्तारी और त्वरित सुनवाई कराते हुए अधिकतम सजा देने की मांग की है। कहा कि सरकार ऐसा केंद्रीय कानून बनाए, जिससे डाक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। सभी स्वास्थ्य केद्रों को विशिष्ट सुरक्षित जोन किया जाए। नेशनल मेडिकल काउंसिल को शक्तियां प्रदान की जाएं, ताकि वो कड़े कानूनों को लागू करा सके और सभी स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज में महिला रेजिडेंट का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई। इससे देश भर के डाक्टरों में आक्रोश है। घटना के बाद से ही ममता बनर्जी की सरकार सवालों के घेरे में आ गई  है और पूरे देश में डाक्टर आंदोलित हैं।

Back to top button