fbpx
वाराणसी

वाराणसी : बच्चे के जन्म पर ही बनेगा आधार कार्ड, इन 11 सरकारी अस्पतालों में है सुविधा

वाराणसी। जनपद में नवजात शिशुओं के आधारबद्ध जन्म पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब शिशु के जन्म पर ही आधारबद्ध पंजीकरण की व्यवस्था को सुनिश्चित कराए जाने का निर्णय लिया गया है। जनपद के चिह्नित 11 सरकारी चिकित्सा इकाइयों पर आधारबद्ध जन्म पंजीकरण की सुविधा प्रदान की जा रही है।

पिछले कुछ दिनों में जनपद में कुल 770 शिशुओं का आधारबद्ध जन्म पंजीकरण किया जा चुका है। हरियाणा राज्य में लागू आधारबद्ध जन्म पंजीकरण की प्रक्रिया वाराणसी सहित 56 आकांक्षीय जनपदों में शुरू की गई है। यह सुविधा जनपद के उन चिकित्सा इकाइयों में शुरू की गई हैं जहां शिशुओं का जन्म अधिक हो रहा है।

इस तरह बनेगा आधार कार्ड माता या पिता के आधार के जरिए शिशु का आधारबद्ध जन्म पंजीकरण बनाया जाता है। इसके लिए माता या पिता का जो मोबाइल नंबर आधार में जुड़ा रहेगा उसमें वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के माध्यम से आधारबद्ध जन्म पंजीकरण आसानी से निकाला जा सकेगा।

जो मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं होगा, उसको आधार से लिंक कराने के लिए सरकारी शुल्क 50 रुपये देना होगा। आधारबद्ध जन्म पंजीकरण के लिए लाभार्थियों (माता-पिता) को अपना आधार व शिशु का जन्म प्रमाण पत्र साथ में लाना होगा। इसके अलावा पांच वर्ष तक के सभी बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा सकता है। इसके लिए बच्चे का आनलाइन जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

इन अस्पतालों में निशुल्क सेवा –
सीएचसी हाथी बाजार, जिला महिला चिकित्सालय, एलबीएस चिकित्सालय रामनगर, चोलापुर, आराजीलाइन, मिसिरपुर, काशी विद्यापीठ सीएचसी, सेवापुरी, चिरईगांव, पिंडरा, बड़ागांव पीएचसी के साथ ही बीएचयू के सर सुंदर लाल चिकित्सालय में सुविधा उपलब्ध है।

Back to top button