चंदौली। शहाबगंज कस्बे में चोरों ने चोरी की हैरतअंगेज घटना को अंजाम दिया है। रविवार की रात बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से 25 क्विंटल सरिया चुरा ले गए। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में भी कैद हुई है। भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि यह घटना कानून व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस पर बड़ा सवाल है।
तनवीर अहमद की करनौल चौराहे पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। रविवार की रात दुकान बंद होने के बाद आधा दर्जन की संख्या में आए चोरों ने बाहर रखी तकरीबन 25 क्विंटल सरिया चुरा ली। सुबह तनवीर दुकान पर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। सीसी टीवी में भी चोरी की घटना कैद हो गई है। भुक्तभोगी ने बताया कि सभी चोर गमछा से मुंह बांधे हुए थे और हाथ में बोरी लिए हुए थे। घंटों चोरी की घटना को अंजाम दिया लेकिन रात्रि गश्त का दावा करने वाली पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। भुक्तभोगी की तहरीर पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और आग्रिम कार्रवाई में जुर्ट गई है। दुकानदार ने बताया कि चोरी गई सरिया का मूल्य तकरीबन डेढ़ लाख रुपये है। सरिया चोरी होने की घटना को सुनकर हर कोई हैरान है।
चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत
शहाबगंज क्षेत्र मे आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है। पीड़ित व्यापारी तनवीर अहमद ने बताया कि बाजार में पुलिस की गश्त बमुश्किल ही होती है। इससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। चोर बेधड़क बाजार और ग्रामीण इलाकों में चोरी की ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पिछली चोरियों का भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है।