चंदौली। क्षेत्र के प्रख्यात शिक्षाविद् और उद्यमी डॉ. विनय प्रकाश तिवारी को आईआईएम नागपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘कुटुंभ 3.0’ में एलुमनाई एचीवर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें 12 जनवरी को उनके फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
डॉ. तिवारी बिशुनपुरा कांटा स्थित डैडीज़ इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक हैं। यह स्कूल सीबीएसई पाठ्यक्रम के साथ-साथ बच्चों को कक्षा 6 से ही वित्तीय शिक्षा प्रदान करने की अनूठी पहल कर रहा है। उनका उद्देश्य बच्चों को बचपन से ही वित्तीय समझ और जिम्मेदारी का विकास कर, उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है।
इसके अलावा, डॉ. तिवारी ने एलटीपी कैलकुलेटर फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की है। उनकी यह कंपनी भारत में सबसे आधुनिक ऑप्शन चेन टेक्नोलॉजी टूल प्रदान करती है, जो देशभर के निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए अत्यधिक उपयोगी साबित हो रही है। आईआईएम नागपुर ने उनके इस अभिनव प्रयास को एलुमनाई एचीवर अवॉर्ड के लिए चुना।
इस उपलब्धि पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए डॉ. तिवारी ने कहा, “यह सम्मान मेरा नहीं, बल्कि पूरे चंदौली और डैडीज़ इंटरनेशनल स्कूल का है। मेरा सपना है कि बच्चे न केवल अकादमिक ज्ञान प्राप्त करें, बल्कि वित्तीय समझ से लैस होकर अपने जीवन को सुरक्षित और सफल बनाएं।”
उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी जैसे उभरते क्षेत्रों में करियर बनाने की सलाह दी। साथ ही, उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी एलटीपी कैलकुलेटर में ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह इंटर्नशिप छात्रों को प्रैक्टिकल अनुभव और उनके करियर को नई दिशा प्रदान करेगी। “ज्ञान और वित्तीय समझ का मेल ही उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है,” डॉ. तिवारी के इस विचार ने माता-पिता और छात्रों को प्रेरित किया है।