चंदौली। ग्राम प्रधान के खिलाफ फर्जी ढंग से मुकदमा दर्ज करने से भड़के ग्राम प्रधानों ने शनिवार की शाम नौगढ़ थाने का घेराव किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। ग्राम प्रधानों ने सहायक अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। चेताया कि यदि प्रधान पर किया गया फर्जी मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
आरोप लगाया कि प्रधान को फर्जी मुकदमें में फंसाने की तहरीर को लंबित कर बिना जांच पड़ताल किए ही विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले अध्यापक की शिकायत पर नौगढ़ थाने की पुलिस ने लौवारी कला गांव के प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। लेड़हा गांव निवासी ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने आरोप लगाया कि प्राथमिक विद्यालय नरकटी पर तैनात सहायक अध्यापक 14 दिसंबर को स्कूल से गायब थे। इसकी शिकायत नौगढ़ बीईओ से की गई। अगले दिन सहायक अध्यापक प्रधान के दरवाजे पर आकर देख लेने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। जिसकी तहरीर थाना प्रभारी को दी गई थी लेकिन मुकदमा दर्ज करने के बजाए अध्यापक से तहरीर लेकर प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रधानों ने सहायक अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तहसीलदार सुरेशचंद्र की ओर से उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्राम प्रधान मानें। इस दौरान प्रधान गुरुप्रसाद यादव, संतलाल यादव, संजय, जयप्रकाश, शेरु यादव, श्रीनाथ यादव, अभिषेक, बमबम गुरु, जमीर अहमद, बच्चा यादव, बरहक अली, रवि पांडेय, पीएन यादव, जगनरायन यादव, सद्दाम, सौरभ, सुग्रीव आदि रहे।