fbpx
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News : शीतलहर के चलते कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय बंद, जानिये क्या है प्रशासन का आदेश

चंदौली। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों को पांच जनवरी तक बंद कर दिया गया है। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने इसको लेकर निर्देश जारी किया। वहीं शिक्षा विभाग को इसका कड़ाई से पालन कराने को कहा है।

 

पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी व पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में क्रमिक गिरावट हो रही है। दो दिनों से सूर्य के दर्शन नहीं हो रहे। ऐसे में दिन का तापमान गिरकर 15 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। इससे जनमानस ठिठुर गया है। कड़ाके की ठंड में बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त बेसिक शिक्षा परिषदीय द्वारा संचालित विद्यालय/ राजकीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय/ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व समस्त बोर्ड के सरकारी एवं गैर सरकारी नर्सरी से कक्षा-12 तक के विद्यालयों को पांच जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है।

Back to top button