fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : कृषि विभाग की टीम ने खाद की दुकानों पर की छापेमारी, अनियमितता पर 6 दुकानदारों को नोटिस

चंदौली। कृषि विभाग की टीम ने खाद की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 20 दुकानों की जांच की गई। कमी मिलने पर 6 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। छापेमारी की कार्रवाई से दुकानदारों में खलबली मची रही। कई दुकानदार दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए।

 

कृषि विभाग की टीम ने खाद, बीज और कृषि रसायन की बिक्री करने वाली दुकानों की जांच की। इस दौरान 20 जगहों पर छापेमारी की गई। वहीं 11 सैंपल लिए गए। इस दौरान अनियमितता पर 6 दुकानों से सैंपल लिए गए। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि किसानों को उचित दर पर गुणवत्तायुक्त खाद, बीज और रसायन उपलब्ध कराने के लिए दुकानों पर छापेमारी की गई। 6 दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया। यदि निर्धारित अवधि तक समुचित जवाब नहीं मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button