fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली के हर ब्लाक में खुलेगा कृषि केंद्र, जानिये कब तक होगा आवेदन

चंदौली। जिले के सभी ब्लाकों में कृषि केंद्रों की स्थापना की जाएगी। इसके लिए कृषि की पढ़ाई करने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं। कृषि विभाग की ओर से अभ्यर्थियों के लिए अर्हताएं निर्धारित की गई हैं।

जिले के सभी ब्लाकों पर (कृषि केन्द्र/एग्री जंक्शन) की स्थापना के लिए कृषि स्नातक/कृषि व्यवसाय प्रबन्धन स्नातक/ स्नातक, जो कृषि एवं सहबद्ध विषयों यथा उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, पशुचिकित्सा, मुर्गी पालन एवं इसी तरह की गतिविधियों, जो किसी राज्य/केन्द्रीय विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालय, जो आईसीएआर/ यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त हो, पात्र होंगे।

इसके अतिरिक्त अनुभव प्राप्त डिप्लोमाधारी/कृषि विषय में इण्टरमीडिएट योग्य प्रार्थी पर भी विचार किया जाएगा। जिनकी उम्र 40 वर्ष से अनधिक, (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिलाओं को अधिकतम 5 वर्ष की छूट) के चयन के लिए 15 जुलाई तक आवेदन उप कृषि निदेशक कार्यालय, चंदौली में जमा कराने होंगे। अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक कार्यालय में कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।

Back to top button