fbpx
चंदौलीनिकाय चुनावराज्य/जिला

chandauli news: नगर पंचायत चकिया की सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होने के बाद जनसंपर्क में जुटे भावी उम्मीदवार

तरुण भार्गव

चंदौली। नगर निकाय चुनाव के आरक्षण की घोषणा होने के बाद प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। नगर पंचायत चकिया की सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होने के बाद महिला उम्मीदवारों द्वारा घर घर जाकर समर्थन की अपील की जा रही है। नगर पंचायत चकिया से भावी महिला प्रत्याशी लाखों देवी ने चकिया के विभिन्न वॉर्डों में जनसंपर्क अभियान चलाया। नगर निकाय चुनाव में चकिया नगर पंचायत की सीट अनारक्षित महिला होने के बाद उम्मीदवारों ने जनता को अपने पक्ष में करने के लिए घर-घर जाकर प्रचार अभियान तेज कर दिया है। हालांकि टिकट की घोषणा न होने से प्रत्याशियों में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है तथा सभी अपने अपने हिसाब से टिकट पाने की जुगत में लग गए हैं। इन सबके बीच प्रत्याशियों द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में वोट देने के लिए आम जनमानस से अपील की जा रही है

Back to top button