
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कुंडा खुर्द के पास रविवार को एक महिला अचेतावस्था में मिली। पास खेल रहे युवकों ने 108 नंबर एंबुलेंस को सूचित किया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने महिला की शिनाख्त सुधा जायसवाल 55 वर्ष निवासी शाहकुटी मुगलसराय के रूप में की है। पुलिस के अनुसार महिला ने परिवार में हुई अनबन के बाद विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी।
कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि शाहकुटी निवासी दीनबंधु जायसवाल की पत्नी सुधा जायसवाल परिवार में अनबन के सुबह बाद घर छोड़कर निकल गई। उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। कुंडा खुर्द गांव स्थित खेल मैदान के पास अचेत हो गई। वहां खेल रहे युवकों ने उसे देखा तो तत्काल 108 नंबर एंबुलेंस को फोन किया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी सांस थम गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।