fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुगलसराय में सिक्स लेन की मांग को लेकर अधिवक्ता मुखर, बोले, दफ्तर से नदारद मिले अधिकारी, कागजात नहीं मिले तो देंगे धरना

चंदौली। पीडीडीयू नगर में राज्य मार्ग संख्या 120 के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की मांग को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने शुक्रवार को मुगलसराय स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से जवाब मांगा। लेकिन सुबह 11:30 बजे तक कोई भी अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं था, जिससे वे काफी आक्रोशित हो गए।

 

एक्सईएन के स्टेनों ने उनकी फोन पर अधिकारियों से बात कराई, जिसके दौरान संतोष कुमार पाठक ने स्पष्ट रूप से एमबी बुक और एलओआई की प्रति उपलब्ध कराने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने पीडब्ल्यूडी कार्यालय की जीटी रोड पर बनी बिल्डिंग के लिए ली गई एओसी की प्रमाणित प्रति की भी मांग रखी।

 

अधिवक्ता ने चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर उन्हें इन दस्तावेजों की प्रतियां नहीं दी गईं, तो वे एक्सईएन कार्यालय में धरने पर बैठ जाएंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि नगरवासियों की सुविधा के लिए सिक्स लेन सड़क का निर्माण अत्यंत आवश्यक है और इस मुद्दे पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिवक्ता के इस कड़े रुख के बाद पीडब्ल्यूडी अधिकारियों पर दस्तावेज उपलब्ध कराने का दबाव बढ़ गया है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मांग को कैसे पूरा करता है।

 

Back to top button