fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज में इस सत्र से शुरू होगा प्रवेश, शासन से मिली अनुमति

चंदौली। नौबतपुर में निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज चंदौली में इस सत्र से एमबीबीएस के लिए प्रवेश होगा। इसके लिए शासन ने अनुमति प्रदान कर दी है। अभी 100 सीटों पर प्रवेश होगा। आखिरकार लंबे जद्दोजहद के बाद चंदौली में मेडिकल कालेज की शुरुआत होने से स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर होने की उम्मीद जग गई है।

 

चंदौली में मेडिकल कालेज निर्माण को लेकर लगभग एक दशक से जद्दोजहद चल रही है। सपा के शासनकाल में मेडिकल कालेज को मंजूरी मिली, लेकिन जमीन उपलब्ध न होने से मामला अधर में लटका रहा। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मेडिकल कालेज निर्माण की प्रक्रिया को रफ्तार मिली। नौबतपुर में सेलटैक्स विभाग की जमीन का अधिग्रहण किया गया। वहीं जरूरत के मुताबिक जमीन अधिग्रहित की गई। शासन से बजट स्वीकृत होने के बाद मेडिकल कालेज के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी नींव रखी थी। मेडिकल कालेज अब बनकर तैयार हो चुका है। इसके बाद शासन स्तर से एमबीबीएस में प्रवेश के लिए अनुमति प्रदान की है। पहले चरण में 100 सीटों पर प्रवेश की अनुमति दी गई है। इसको लेकर डिप्टी सेक्रेटरी पूनम मीणा ने मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल को पत्र भेजकर निर्देशित किया है।

Back to top button