रंधा सिंह
चंदौली। पुलिस व यातायात विभाग ने पीडीडीयू नगर में जाम की समस्या को देखते हुए टोटो की एंट्री दिन में बंद करने की योजना बनाई है। सोमवार की सुबह पुलिस ने टोटो चालकों को खदेड़ दिया। इससे नाराज टोटो चालकों ने सभासद आरती यादव के नेतृत्व में नगर में विरोध-प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रशासन बैकफुट पर आया और टोटो चालकों को नगर में एंट्री दी गई। प्रशासन ने आपस में मिलकर दो दिनों में जाम से निबटने का रास्ता ढूंढने का आश्वासन दिया है।
पीडीडीयू नगर में जाम की समस्या से निजात नहीं मिल रही है। ऐसे में पुलिस व यातायात विभाग ने नगर में टोटो की एंट्री बैन करने की योजना बनाई थी। सोमवार को पुलिस ने चकिया तिराहे के पास से टोटो चालकों को खदेड़ दिया। टोटो चालकों को प्रशासन की मंशा की जैसे ही जानकारी मिली, उग्र हो गए। इसकी जानकारी होने पर सुभाष नगर की सभासद आरती यादव भी पहुंच गईं। उनका कहना रहा कि पुलिस टोटो चालकों को बेवजह प्रताड़ित करती है। सवारी बैठाने या उतारने में जरा सा भी वक्त लगता है, पुलिस पिटाई शुरू कर देती है। वहीं टोटो के शीशे तोड़ दिए जाते हैं। पुलिस के रवैये से टोटो चालकों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा। सीओ यातायात ने कहा कि पुलिस किसी को भी बेवजह परेशान नहीं करना चाहती है। नगर में जाम की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। जल्द ही टोटो चालकों के साथ चर्चा की जाएगी। जाम से निजात का कोई न कोई विकल्प तलाशा जाएगा।