fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

Chandauli News: गरीबों को समर्पित आयुष्मान हास्पिटल का एडीजी जोन ने किया उद्घाटन, कैशलेस इलाज की सुविधा

एडीजी पीयूष मोर्डिया ने कहा कि यह अस्पताल एक नजीर बनेगा। चिकित्सकों से अपेक्षा है कि यहां अपनी समस्याओं के साथ आने वाले मरीजों का अच्छा इलाज करें, जिससे अस्पताल की सार्थकता सिद्ध हो सके। कहा पुलिस और चिकित्सक का काम लगभग एक जैसा होता है। दोनों के पास लोग अपनी समस्या के साथ आते हैं और अपेक्षा रखते हैं कि उन्हें राहत मिलेगी।
  • गरीबों को समर्पित आयुष्मान हास्पिटल का एडीजी जोन ने किया उद्घाटन
  • जिला मुख्यालय पर संचालित हरिओम हास्पिटल की एक और शाखा आयुष्मान हास्पिटल
  • जिलाधिकारी निलिख टी फुंडे, एसपी आदित्य लांग्हे और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे

चंदौली। जिला मुख्यालय पर संचालित हरिओम हास्पिटल की एक और शाखा आयुष्मान हास्पिटल का सोमवार को एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने फीता काट कर शुभारंभ किया। गरीबों को समर्पित जिले के पहले कैशलेस अस्पताल की सुविधाओं को सराहा और इसके संचालक डा. विवेक सिंह की प्रशंसा की। जिलाधिकारी निलिख टी फुंडे, एसपी आदित्य लांग्हे और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

एडीजी पीयूष मोर्डिया ने कहा कि यह अस्पताल एक नजीर बनेगा। चिकित्सकों से अपेक्षा है कि यहां अपनी समस्याओं के साथ आने वाले मरीजों का अच्छा इलाज करें, जिससे अस्पताल की सार्थकता सिद्ध हो सके। कहा पुलिस और चिकित्सक का काम लगभग एक जैसा होता है। दोनों के पास लोग अपनी समस्या के साथ आते हैं और अपेक्षा रखते हैं कि उन्हें राहत मिलेगी। उन्होंने डा. विवेक और डायरेक्टर वैभव सिंह के इस पहल की सराहना की। बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित डीएम निखिल टी फुंडे, एसपी आदित्य लांग्हे, एडिशन सीएमओ ने अस्पताल की सुविधाओं का अवलोकन किया और उचित मार्गदर्शन भी दिया। संचालक डा. विवेक सिंह ने कहा कि यह अस्पताल पूरी तरह गरीबों को समर्पित है। यहां कैश का कोई काउंटर ही नहीं रखा गया है। गरीब और आयुष्मान योजना से जुड़े मरीजों का मुफ्त उपचार किया जाएगा। यही नहीं प्रत्येक माह एक गरीब का 50 हजार रुपये तक का मुफ्त इलाज अस्पताल प्रबंधन की ओर से किया जाएगा। अतिथियों की ओर से 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। डा. विवेक ने स्मृति चिन्ह देकर सबका स्वागत किया। इस अवसर पर डा. रजनी चौरसिया, डा. ममता सिंह, वैभव सिंह, संजय सिंह, पल्लव सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन राकेश रौशन ने किया।

Back to top button