चंदौली। निकाय चुनाव (Nikay Chunav) मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। नामावली का अंतिम प्रकाशन भी हो चुका है। इसके बावजूद विशेष परिस्थितियों में मतदाता सूची में विलोपन व परिवर्धन की गुंजाइश है। नामांकन के अंतिम दिन तक यह कार्य किया जाएगा। निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिला निर्वचान अधिकारी ईशा दुहन (Isha Duhan) ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है।
उन्होंने कहा है कि निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जांच में यदि यह पाए कि नामावली में कोई प्रविष्टि सुधारी अथवा निष्कासित की जानी चाहिए अथवा रजिस्ट्रीकरण के लिए हकदार किसी व्यक्ति का नाम नामावली में परिवर्धन किया जाना चाहिए तो वह कर सकता है। यह प्रक्रिया नामांकन की अंतिम तिथि से पहले पूरी करनी होगी। इसके बाद नामावली में किसी तरह का कोई परिवर्धन अथवा संवर्धन नहीं किया जा सकता। ऐसे में अधिसूचना जारी होने से पहले तक जो भी दावे व आपत्तियां प्राप्त होंगी, उनका निस्तारण करते हुए नामांकन की अंतिम तिथि से पहले तक नामावली में विलोपन व परिवर्धन किया जा सकता है।