fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : चंदौली में मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोप, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने किशोरी संग किया चक्काजाम, आरोपित की गिरफ्तारी की मांग

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नौ वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बालिका को साथ लेकर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। लोग आरोपित की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपित पर कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्काजाम समाप्त कराया।

 

सदर कोतवाली के एक गांव निवासी बालिका के साथ रात में दुष्कर्म की घटना हुई। पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाया। इससे परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। परिजनों ने बालिका के साथ हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।

 

मामला एसपी तक पहुंचा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया। लोगों की मानें तो आरोपित पूर्व में भी कई वारदातों में वांछित है।

Back to top button