- अपने आवास से लापता हो गया 42 वर्षीय अकाउंटेंट रात में टहलने के लिए निकले थे घर से बाहर, नहीं है कोई खोज-खबर घटना से बाद अनहोनी का आशंका से चिंतित हैं परिजन
- अपने आवास से लापता हो गया 42 वर्षीय अकाउंटेंट
- रात में टहलने के लिए निकले थे घर से बाहर, नहीं है कोई खोज-खबर
- घटना से बाद अनहोनी का आशंका से चिंतित हैं परिजन
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल कार्यालय में नियुक्त अकाउंटेंट मंगलवार की रात से ही घर से लापता हो गए। वह रात में लोवर-टीशर्ट पहनकर टहलने के लिए निकले थे। उसके बाद वापस घर नहीं आए। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर उनके लापता होने की शिकायत की।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के कार्यालय में 42 वर्षीय निशांत राज कृष्ण अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। निशांत राज कृष्ण मंगलवार की रात अपने आवास पर थे। उनका आवास मानस नगर में स्थित है। परिजनों ने बताया कि लोअर और शर्ट पहनकर टहलने के लिए बाहर निकले थे। लेकिन उसके बाद वह वापस लौटकर नहीं आए। इसके बाद मिलने जुलने वालों ने परेशान होकर आसपास में पता लगाया, लेकिन जब काफी देर तक उनका पता नहीं चला तो थाने में जाकर उनके गायब होने की तहरीर दी गई।