fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : 34 साल पहले किया था गालीगलौज, 90 साल की उम्र में गिरफ्तारी, एंबुलेंस से लेकर गई पुलिस

चंदौली। शहाबगंज के अमरसीपुर गांव के 90 वर्षीय केदार मल्लाह को सोमवार को 34 साल पुराने गाली-गलौज के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने गिरफ्तार कर पेश किया। पुलिस एंबुलेंस से उन्हें लेकर अदालत पहुंची। हालांकि, कोर्ट ने बुजुर्ग की उम्र और स्थिति को देखते हुए तुरंत जमानत दे दी।

 

यह मामला 1990 का है, जब केदार मल्लाह का अपने पड़ोसी के साथ किसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। इस झगड़े के दौरान उनके खिलाफ शहाबगंज थाने में गाली-गलौज और मारपीट की धाराओं (323, 504) के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्रारंभिक दिनों में केस पर कुछ सुनवाई हुई, लेकिन समय के साथ मामला ठंडे बस्ते में चला गया और केदार मल्लाह भी इस मुकदमे को भूल गए।

 

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि देश भर में लंबित मामलों का जल्द निस्तारण किया जाए। इस आदेश के बाद पुरानी फाइलें निकाली गईं और सुनवाई शुरू हुई। केदार मल्लाह को इस मामले की जानकारी नहीं थी और वे अदालत की तारीखों पर हाजिर नहीं हुए। लगातार अनुपस्थिति के कारण जूनियर डिवीजन के न्यायाधीश ने नाराज होकर शहाबगंज पुलिस को आदेश दिया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए।

 

थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग जब आरोपी को गिरफ्तार करने उनके गांव पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि 90 वर्षीय केदार मल्लाह की शारीरिक स्थिति बेहद कमजोर है। बावजूद इसके, न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए पुलिस ने उन्हें एम्बुलेंस से अदालत में पेश किया। बुजुर्ग की जीर्ण-शीर्ण हालत देखकर जज ने तुरंत जमानत दे दी।

Back to top button