fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : होली मिलन समारोह में जमकर उड़े अबीर-गुलाल, अग्रहरि समाज की एकजुटता पर दिया बल

चंदौली। अखिल भारतीय अग्रहरी वैश्य समाज की ओर से नगर स्थित एक लान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। एसपी अंकुर अग्रवाल के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे मुख्य अतिथि सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि प्यारेलाल अग्रहरि ने महाराज अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें अग्रहरि समाज के लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां बांटी। साथ ही समाज की एकजुटता पर जोर दिया।

 

कोतवाल ने कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम व सद्भाव का प्रतीक है। पर्व को सभी लोगों को मिलजुलकर मनाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि रंगों का पर्व होली समाज के लोगों को प्रेम पूर्वक मनाना चाहिए। आपसी मतभेद भुलाकर एक दूसरे को गले लगाने की परंपरा होली पर्व पर नजर आती है। समाज की एकजुटता ही संगठन की पहचान है। गोरखनाथ अग्रहरि ने कहा कि समाज को संगठित रखने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। युवा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पूरे समाज को एक माला में पिरोने का काम करें। इस दौरान नगर अध्यक्ष विवेक कुमार अग्रहरि उर्फ पिंकू, लक्ष्मीकांत अग्रहरि, अखिलेश अग्रहरि, काशीनाथ अग्रहरि, विमलेश, विनोद, संजय, बसंत, अनिल, विजय, आकाश, बृजेश, गणेश, संदीप, मदन, मनोज, प्रदीप, शुभम, लकी, श्यामजी, सुरेंद्र, पवन अग्रहरि, अर्जुन अग्रहरि,  बबलू,  अनिल आदि उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत नगर अध्यक्ष विवेक कुमार अग्रहरि ने अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न देकर व माल्यार्पण कर किया। अध्यक्षता शशिकांत अग्रहरी व संचालन अनिल कुमार ने किया।

Back to top button