
चंदौली। चकिया ब्लाक में शनिवार को ब्लाक दिवस का आयोजन किया गया। इसमें अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी। इनका निस्तारण कराया। वहीं अन्य विभागों के संबंधित शिकायतों का जल्द निस्तारण कराने का भरोसा दिलाया।
शासन के निर्देश पर संपूर्ण समाधान व समाधान दिवस की तर्ज पर ब्लाक दिवस का आयोजन किया जा रहा है। चकिया ब्लाक सभागार में अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं। लोगों ने गांवों में विकास की धीमी रफ्तार, आवास, शौचालय, जलभराव की समस्याएं बताईं। अधिकारियों ने संबंधित को निर्देशित कर समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया। प्रभारी एडीओ पंचायत अमर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीचंद, एडीओ समाज कल्याण समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।