fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चंदौली: दोनों पाली के प्रशिक्षण में गैरहाजिर रहे 19 कार्मिक, डीएम बोले, दर्ज कराई जाएगी एफआईआर

चंदौली। मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान कार्मिकों का दूसरा प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ। इस दौरान प्रशिक्षकों ने उन्हें सामान्य निर्वाचन व ईवीएम की बारीकियां बताई गईं। प्रेक्षकगण व जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्मिकों को जिम्मेदारियों से अवगत कराया। साथ ही आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान कराने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण के दौरान दोनों पालियों में 19 कार्मिक अनुपस्थित रहे। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी है।

विधानसभा सैयदराजा की प्रेक्षक बी सांथा, सकलडीहा के प्रेक्षक कैप्टन करनैल सिंह और जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने प्रशिक्षण का जायजा लिया। अधिकारियों ने कहा कि मतदान प्रक्रिया एवं ईवीएम के बारे में बताई गई बातों को हमेशा याद रखें। इससे मतदान कराने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी आती है अथवा कोई दूसरी समस्या खड़ी हो तो तत्काल अपने जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व रिटर्निंग अफसर को तत्काल फोनकर सूचित करें। किसी तरह की अप्रिय स्थिति में घबराने की बजाय धैर्य के साथ काम लें। मतदान के दौरान पारदर्शिता बनी रहे। मतदान को यदि कोई प्रभावित करने अथवा अशांति फैलाने का प्रयास करे तो तत्काल पुलिस व कंट्रोल रूम को सूचित करें। प्रशासन कार्मिकों की मदद के लिए हर वक्त मुस्तैद रहेगा। प्रथम पाली का प्रशिक्षण सुबह 9:30 से दोपहर एक बजे व दूसरी पाली का प्रशिक्षण दोपहर दो से शाम 5:30 बजे तक चला। प्रथम पाली में दो-दो पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, और 10 द्वितीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहें। द्वितीय पाली में दो पीठासीन व तीन तृतीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव ड्यूटी से भागने वाले कार्मिकों के खिलाफ लोक प्रतिनिधि अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Back to top button