चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के काली महाल स्थित सफाईकर्मी के घर से चोरी हुए लाखों के गहने शुक्रवार को रहस्यमय ढंग से घर में फेंके मिले। यह देखकर घरवाले भी भौचक रह गए। घटना की छानबनी जुटी पुलिस को अंदेशा है कि भीषण चोरी में घर के ही किसी सदस्य की भूमिका शामिल है। घटना के बाद दो पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए। चोरी गए गहने घर में मिलने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के काली महाल के रहने वाले पप्पू नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सफाईकर्मी के पद पर कार्य करते है। मंगलवार को रात खाना खाने बाद परिवार संग एक कमरे में सोने चले गए। बुधवार की भोर में जब घर वाले जगे तो कमरे का दरवाज बाहर से बंद मिला। किसी प्रकार दरवाजा खुलवाया। कमरे से बाहर आने बाद टूटी हुई आलमारी और बक्सा देखकर उसके होश उड़ गए थे। पीड़ित ने लगभग 20 लाख रुपये के गहने चोरी होने की शिकायत की।
भीषण चोरी की घटना को संज्ञान लेते हुए एसपी आदित्य लांग्हे ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। वहीं चोरी गए गहने शुक्रवार की भोर में घर में ही फेंके मिले। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि चोरी की घटना में घर के किसी सदस्य का हाथ हो सकता है। लोगों की मानें तो पुलिस का शिकंजा कसा तो पकड़े जाने की डर से उसने गहने घर में फेंक दिए होंगे। बहरहाल, पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।