fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: अवतार हीरो बाइक के शो रूम में लगी भीषण आग, एक घंटे से धधक रही, आधा दर्जन दमकल वाहन आग बुझाने में जुटे

चंदौली। पीडीडीयू नगर के जीटी रोड स्थित अवतार हीरो बाइक के शो रूम में भीषण आग लग गई है। तकरीबन आधा दर्जन दमकल वाहन एक घंटे से आग बुझाने में जुटे हैं। खबर लिखने जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग शो रूम के पिछले हिस्से में लगी है जहां वर्क शाप, स्पेयर पार्ट्स, मोबिल आदि रखे गए हैं। पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

जीटी रोड स्थित अवतार हीरो बाइक शो रूम के पिछले भाग में अचानक आग लग गई। प्राथम दृष्ट्या शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। वर्कशाप में काम कर रहे कर्मचारी किसी तरह से जान बचाकर भागे। सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। सीओ अनिरुद्ध सिंह और कोतवाल मौके पर हैं। आग भयानक रूप ले चुकी है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा है।

Back to top button