fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जहरीला पदार्थ खाने से 62 बत्तखों की मौत, पशुपालक को भारी नुकसान, पानी में जहर मिलाने का लगाया आरोप

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के पिपरी रजवाहा इलाके में शुक्रवार को बत्तखों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। गौसपुर निवासी पूर्व प्रधान पंचम सोनकर की दर्जनों बत्तखें पाल रखी थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि पास के ताल में चरते समय जहरीला पदार्थ खाने से बतखों की मौत हो गई।

 

बताया जा रहा है कि पंचम सोनकर अपने बेटे के साथ पसाई ताल में बत्तखें चराते थे। ताल के पास बहने वाली ड्रेन (पसाई ड्रेन) में पानी होने के कारण बत्तखें अक्सर वहीं जाकर चरा करती थीं। लेकिन यह आरोपित को रास नहीं आ रहा था, क्योंकि उसने ड्रेन में सिंघाड़े की नर्सरी लगाई थी।

 

नर्सरी को नुकसान से बचाने के लिए उसने कथित रूप से पानी में जहर मिला दिया, जिससे 62 बत्तखों की मौके पर ही मौत हो गई। पंचम सोनकर के अनुसार, बत्तखों की कीमत 400 रुपये प्रति बत्तख थी और उनमें से कई अंडा देने वाली थीं, जिनके अंडे बाजार में 12 प्रति अंडा बिकते हैं। ऐसे में हजारों का नुकसान हुआ है। घटना के बाद आहत पंचम सोनकर ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।

 

 

Back to top button