fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चकिया डिग्री कालेज में 41वीं क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को किया पुरस्कृत

चंदौली। चकिया स्थित सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 41वीं वार्षिक क्रीड़ा समारोह 2023-24 का आयोजन किया गया। इसमें शारीरिक शिक्षा के वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर डॉ सरवन कुमार यादव के कुशल निर्देशन में महाविद्यालय की छात्रा व छात्राओं ने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला प्रक्षेपण, बाधा दौड़, म्युजिकल कुर्सी रेस में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

 

 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की संरक्षिका प्रो संगीता सिन्हा ने कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया। विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने वाली छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कहा कि विपरीत परिस्थितियों में आप सभी की खेल के प्रति जो उत्सुकता दिखा। वह काफी सराहनीय और प्रशंसनीय है। लक्ष्य आधारित निरंतर प्रयास का परिणाम अत्यंत सुविधा और फलदाई होता है। कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर सरवन कुमार यादव ने कहा कि खेलों के प्रति निरंतर प्रयास एवं प्रतिभा ही सदैव उत्कृष्ट प्रदर्शन का आधार होता है। इसके बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्राओं को प्राचार्य ने पुरस्कृत किया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में दौड़ वर्ग में छात्र वर्ग में पिंटू कुमार व छात्र वर्ग में सोनी चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में शिवकुमार विश्वकर्मा लंबी कूद में रोहित विश्वकर्मा तथा पूजा क्रिकेट बॉल थ्रो में शिखा कुमारी गोला प्रक्षेप में मुकेश कुमार तथा रीमा यादव कौशल ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर इनाम पाया। महाविद्यालय की प्राचार्य संगीता सिंह ने विजेता शिक्षार्थियों को पुरस्कृत किया। मंच संचालन डॉ पवन कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ सरवन कुमार यादव ने किया।  इस अवसर पर डॉ कलावती, डॉ प्रियंका पटेल, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ अमित सिंह, डॉ संतोष कुमार यादव, डॉ विश्वप्रकाश शुक्ला और डॉ अंकिता सहित महाविद्यालय के कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Back to top button