तरुण भार्गव
चंदौली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार को जिले के आठ ब्लाकों में 387 जोड़ों की शादी कराई गई। अधिकारियों की देखरेख में आयोजन संपन्न हुआ। वहीं जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और उज्ज्वल व खुशहाल विवाहित जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
सामूहिक विवाह में अल्पसंख्यक वर्ग के कुल 5, अन्य पिछड़ा वर्ग के 39, अनुसूचित जाति के 342 एवं सामान्य वर्ग के एक सहित कुछ 387 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विकासखंड नौगढ़ में कुल 54, सकलडीहा में 55, धानापुर में 41, नियामताबाद में 29, बरहनी में 42, चकिया में 38, शहाबगंज में 39, सदर में 81 एवं नगर पंचायत चंदौली में 08 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत ऐसे जरूरतमंद परिवार जिनकी वार्षिक आय रु 2 लाख से कम है, की शादी योग्य पुत्री जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक एवं वर की आयु 21 वर्ष हो, का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कराते हुए विवाह संपन्न कराया जाता है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े की शादी पर सरकार 51 हजार खर्च देती है। इसमें 35 हजार रुपये कन्या के खाते में जमा होता है। 10 हजार की उपहार सामग्री तथा 6 हजार कार्यक्रम के आयोजन जैसे खान- पान ,टेंट आदि पर खर्च किया जाता है। सामूहिक विवाह के दौरान विधायक सुशील सिंह, मुगलसराय रमेश जायसवाल, कैलाश खरवार, जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी उमाशंकर सिंह, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव, खंड विकास अधिकारी रविंद्र प्रताप, भाजपा नेता डॉ प्रदीप मौर्या आदि मौजूद रहे।