चंदौली। कमालपुर धानापुर 132 केबीए विद्युत उपकेंद्र से जुड़े 84 गांवों मे बिजली सप्लाई पिछले 36 घंटे से ठप है। इससे उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है। वहीं किसानों को भी धान की सिंचाई व रोपाई में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही। बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो तार में फाल्ट की वजह से आपूर्ति बाधित है।
कमालपुर धानापुर उपकेंद्र से 84 गांव जुड़े हैं। जेई दालचंद्र ने बताया कि धनापुर 132 केवीए से 33 हजार बिजली सप्लाई के तार में फाल्ट होने से चार फीडरों पर सप्लाई बंद हैं। फिलहाल विद्युत स्टेशन के पूर्बी छोर डबरिहा धानापुर कस्बा मे बिजली चालू हों गई हैं। बाकि कमालपुर अवजापुर बिजली उपखण्ड से अटैच गावों की बिजली 36 घंटो से गायब हैं। इससे उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। इलेक्ट्रेनिक उपकरण ठप हैं। वहीं जलनिगम से पानी सप्लाई ठप भी ठप होने से पेयजल का संकट खड़ा हो गया है। जेई ने बताया कि तार की मरम्मत कर जल्द सप्लाई चालू करने का प्रयास किया जा रहा है।