चंदौली। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए बैंक खाता को आधार से लिंक कराना अनिवार्य है, तभी उनके खाते में सब्सिडी जाएगी। वरना उन्हें इससे वंचित होना पड़ सकता है।
जिला पूर्ति अधिकारी अनिल यादव ने बताया कि जनपद में प्रधानमत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत प्रचलित 191290 लाभार्थियों के सापेक्ष 163091 लाभार्थियों को सब्सिडी का भुगतान आधार कार्ड आधारित (आधार कैश ट्रांसफर कम्प्लाइन्ट) अर्थात उनके आधार लिंक खातों में किया जा रहा है। अवशेष 28199 उपभोक्ताओं को अन्य माध्यम अर्थात बैंक कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट (BCTC) के माध्यम से सब्सिडी का अंतरण किया जा रहा है। खाद्य आयुक्त ने BCTC लाभार्थियो के बैक खातो को आधार लिंक करने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि केन्द्र सरकार से प्रदान की जाने वाली सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खातो में पारदर्शी तौर पर अंतरित हो सके तथा वास्तविक लाभार्थी को ही उक्त सब्सिडी का लाभ मिल सके। इसके लिए जनपद के उज्जवला के लाभार्थियों को बैंक एवं सम्बन्धित गैस एजेन्सी से सम्पर्क कर यथाशीघ्र अपने बैक खातों को आधार लिंक कराने हेतु 15 अगस्त तक तिथि निर्धारित किया गया था, परन्तु उज्जवला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों द्वारा शत प्रतिशत बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कराया है। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों 31 अगस्त से पहले सम्बन्धित गैस एजेन्सी अथवा अपने बैक से सम्पर्क कर अपने बैंक खातों से आधार लिंक करा लें। ताकि बिना किसी बाधा के उन्हें सब्सिडी का लाभ मिल सके।