चंदौली। एसएलबीसी के निर्देशानुसार कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में यूनियन बैंक आफ इंडिया के सौजन्य से सोमवार को वृहद ऋण मेला का आयोजन किया गया। सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। कार्यक्रम में 2971 आवेदको को 113 करोड़ का ऋण वितरण किया गया। साथ ही शासन से संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
सीडीओ ने कहा कि ऋण मेला से जनपद में प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। इससे स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यूबीआई के महाप्रबंधक गिरीश जोशी ने प्रत्येक शाखा को मेला में प्राप्त आवेदन का ससमय निस्तारण करने का निर्देश दिया। यूबीआई के क्षेत्र प्रमुख बिरजा प्रसाद दास ने अपने सम्बोधन में मेला में आए हुए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना आदि की जानकारी दी।
अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज बर्नवाल ने लाभार्थियों को पीएम स्वरोजगार योजना, माटीकला योजना, मत्स्य केसीसी, पशुपालन केसीसी, कृषि केसीसी, हथकरघा आदि की जानकारी दी। ऋण मेला में जिला विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, जिला उद्योग से कौशल, डीडीएम नाबार्ड तनुज सेन, ग्रामीण आजीविका मिशन से अभिषेक, कृषि अधिकारी बसंत दुबे, डूडा विभाग से दीप नारायण, मत्स्य, पशुपालन, खादी बोर्ड, आदि विभाग के प्रमुख व यूबीआई, एसबीआई, बड़ौदा यूपी बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक आफ इंडिया आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक ने किया।