
चंदौली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी मिशन निरामया: के तहत गुरुवार को यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की ओर से करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत छात्रों को नर्सिंग कोर्स के बारे में जानकारी दी गई।
त्रिपुरारी इंटर कॉलेज पंचफेड़वा और प्रकाश इंटर कॉलेज मुस्तफापुर चंदौली में स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुमार सिंह और अजीत कुमार सिंह के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में 11वीं तथा 12वीं के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से चलचित्र द्वारा नर्सिंग कोर्स के विषय में जानकारी दी गई। नर्सिंग कोर्स के महत्व को समझाया गया तथा नर्सिंग कोर्स करने के बाद उनके करियर स्कोप को भी विस्तारपूर्वक बताया गया। कार्यक्रम को काउंसलिंग प्रभारी माधुरी विश्वास, नर्सिंग ट्यूटर विकास यादव, जूली कुमारी और अंजनी कुमारी ने संपन्न कराया।