चंदौली। जिले के थानों में कर बकाया /अतिरिक्त कर के अभियोग में निरुद्ध कुल-31 वाहनों की नीलामी उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय में हुई । 26 लाख की उच्चतम बोली लगाकर समस्त वाहनों को क्रय कर लिया गया। निरुद्ध वाहनों में 9 भारी और 22 हल्के वाहन जिसमें ट्रक, डम्फर, बस / मिनी बस, मैजिक, ऑटो थी। गाड़ियां औद्योगिकनगर पुलिस चौकी, इलिया, सैयदराजा, बलुआ थाने में पुलिस अभिरक्षा में खड़ी थीं।
नीलामी में विभागाध्यक्ष, डॉ० सर्वेश गौतम सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अशोक कुमार यादव, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) उपस्थित रहे।