चंदौली। मुगलसराय में पान विक्रेता को गोली मारने के आरोपी गुड्डू पाठक पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया है। असलहे का लाइसेंस निरस्त करने के लिए भी पुलिस प्रयासरत है।
पैसे के लेन-देन के विवाद में गोधना निवासी गुड्डू पाठक उर्फ अजय कुमार ने मुगलसराय के पान विक्रेता जगदीश चौरसिया को गोली मार दी थी। घटना के बाद से गुड्डू फरार है। पुलिस आरोपी को शरण देने के आरोप में दो को जेल भेज चुकी है। उसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस ने अपना शिकंजा और कसते हुए गुड्डू पर 25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गोलीकांड के आरोपी गुड्डू पाठक पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया गया है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।