fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : 25 हजार का इनाम घोषित शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार, काफी दिनों से तलाश रही थी पुलिस

चंदौली। अलीनगर पुलिस ने 25 हजार के इनामियां शातिर तस्कर को गिऱफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कई मामले में दर्ज हैं। वहीं सीजेएम कोर्ट की ओर से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी।

 

गिरफ्तार तस्कर बिहार के पटना जिले के नौबतपुर थाना के तिल्हवां निवासी राम अकबाल यादव पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज था। सीजेएम कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। एसपी अंकुर अग्रवाल की ओर से भी २५ हजार रुपये इनाम घोषित किया था। अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देकर शातिर तस्कर को धर-दबोचा। सीओ अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि शातिर पशु तस्कर को दबिश देकर पटना से गिरफ्तार किया गया। उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने के साथ ही संबंधित विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

Back to top button