
तरुण भार्गव
चंदौली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चकिया इकाई की बैठक गुरुवार को चकिया बीआरसी परिसर में हुई। इस दौरान प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 18 सूत्रीय मांगों को लेकर होने वाले धरना व आंदोलन की रणनीति बनाई गई। साथ ही सभी शिक्षकों से आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया।
इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि 10 से 15 अगस्त के बीच स्थानीय विधायक को चकिया इकाई की ओर से 18 सूत्री मांग पत्र/ज्ञापन सौंपा जाएगा। तत्पश्चात 4 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। धरने के पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। सितंबर के अंतिम सप्ताह में शिक्षा निदेशालय (बेसिक) निशातगंज लखनऊ में विशाल धरने का प्रदेशव्यापी कार्यक्रम है। बैठक में उत्तर प्रदेश शासन की ओर से शिक्षकों पर हो रहे कुठाराघात, जबरन तुगलकी आदेश का विरोध किया गया। अट्ठारह सूत्री मांगों में पुरानी पेंशन, कैशलेस चिकित्सा, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश ,प्रोन्नति, अध्ययन अवकाश समेत अन्य मागें शामिल हैं। वक्ताओं ने पुरानी पेंशन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है, पुरानी पेंशन हमारा हक है, हम इसे लेकर रहेंगे। मीटिंग में सुनील पटेल, श्याम बिहारी, जयप्रकाश पटेल, पिंटू राम ,संतोष प्रताप गुरु, हेमंत,अजय चौहान, शिवधन बिंद,चंद्रभान आदि शिक्षक उपस्थित रहे।