fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: एक साथ ट्रेन के आगे आ गईं 125 भेड़ें, रेलवे ट्रैक पर फैले चीथड़े, मौके पर पहुंचे एसडीएम

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंधीताली के समीप हृदय विदारक घटना घटी। रेलवे ट्रैक पर पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने 125 भेड़ों की मौत हो गई। ट्रैक पर चीथड़े ही चीथड़े फैल गए। कुछ भेड़ गंभीर रूप से घायल हुई हैं। एसडीएम दीनदयाल नगर विराग पांडेय, अलीनगर पुलिस व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। एसडीएम ने पशुपालक को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही है।

गुरुवार की सुबह बिहार निवासी 3 पशुपालक करीब 300 भेड़ों को अपने साथ लेकर जा रहे थे। सिंधीताली के पास भेड़ों का झुंड रेल ट्रैक को पार करा था कि अचानक ट्रेन आ गई। चपेट में आने से 125 से ज्यादा भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। ट्रैक के आसपास चारों तरफ भेड़ों के शव फैल गए। पशुपालक गमजदा हैं। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में भी हड़कंप मच गया। अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि पशुपालक भिरगुन ग्राम पानापुर थाना बेलाऊ भभुआ बिहार, दूसरा उमेश पाल ग्राम देवड़िही थाना चिनारी रोहतास बिहार और तीसरा पशुपालक गुरुचरण पाल भजूपाल ग्राम तेवंडी थाना चिनारी रोहतास बिहार निवासी हैं।

एसडीएम विराग पांडेय ने बताया कि मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम कराने के साथ पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। शासन के निर्देशानुसार पशु पालकों को मुआवजा दिलाया जाएगा।

Back to top button