चंदौली। चंदौली के हिनौता जगदीशसराय स्थित हरि ओम सेवा आईटीआई कॉलेज में आगामी 12 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से जॉब मेले का आयोजन किया गया है। इस जॉब मेले में धूत वायरिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड संभाजीनगर महाराष्ट्र की कंपनी प्रतिभाग करेंगी।
संस्थान के प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि इस जॉब मेले में हाईस्कूल के साथ राजकीय व निजी आईटीआई के किसी भी ट्रेड में उत्तीर्ण छात्र छात्राएं बायोडाटा, चार फोटो, आधार कार्ड, बैंक पास बुक आदि की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं। कंपनी द्वारा आकर्षक पैकेज पर साक्षात्कार के आधार पर चयनित किया जाएगा।
आईटीआई प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के अध्ययनरत छात्र छात्राएं भी यदि इंटर्नशिप के इच्छुक हो तो वह भी प्रतिभाग कर सकते हैं। यह जॉब मेला बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए एक अच्छा अवसर है, जिसमें वे अपनी योग्यता और कौशल के अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।